AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

28 मई 2020

2:20:59 pm
1041075

हिज़बुल्लाह के घटकों को घेरने की अमरीकी तैयारी तेज़

अमरीका, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्लाह और उसके घटकों को प्रतिबंधित करने जा रहा है।

फ़ार्स एजेन्सी के अनुसार पश्चिमी एशिया के मामलों में अमरीका के प्रभारी डेविड शेंकर ने हिज़बुल्लाह और उसके घटकों पर अधिक दबाव डालने की बात कही है।  उन्होंने बुधवार को कहा कि निकट भविष्य में हिज़बुल्लाह और उसके घटकों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।  अबतक अमरीकी वित्त मंत्रालय, हिज़बुल्लाह के सदस्यों और इससे संबन्धित कुछ संगठनों को प्रतिबंधित कर चुका है।

ज्ञात रहे कि मध्यपूर्व में आतंकवादी गुट दाइश के मुक़ाबले में हिज़बुल्लाह की विजय के बाद से अमरीका और ज़ायोनी शासन ने हिज़बुल्लाह पर अधिक दबाव बनाने के उद्देश्य से नए प्रतिबंध लगाना शुूरू कर दिये हैं।  वाशिग्टन में लेबनान में हिज़बुल्लाह की लोकप्रियता को कम करने के लिए कई स्तर पर काम शुरू कर दिया है।