AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

21 मई 2020

4:53:52 pm
1039244

बैतुल मुक़द्दस के जल्द आज़ाद होने की निशानियां दिखाई देने लगी हैंःआईआरजीसी

आईआरजीसी ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि बैतुल मुक़द्दस की स्वतंत्रता की निशानिया सामने आने लगी हैं।

ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षकबल ने विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर एक बयान जारी किया है।  आईआरजीसी ने बयान जारी करके फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध की प्रशंसा की और प्रतिरोध के मार्ग में शहीद होने वालों विशेषकर शहीद सुलैमानी को याद किया।

इस बयान में कहा गया है कि अमरीका और ब्रिटेन के षडयंत्रों से पिछले 72 वर्षों से फ़िलिस्तीनियों की भूमि पर अवैध ज़ायोनी शासन का क़ब्ज़ा जारी है।  आईआरजीसी के अनुसार फ़िलिस्तीन का मुद्दा आज भी विश्व का ज्वलंत विषय बना हुआ है।  यह मुद्दा क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ऊपर है।  इस बयान के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान आरंभ से फ़िलिस्तीनियों की आकांक्षाओं का सम्मान करता आया है।  आईआरजीसी के बयान में बताया गया है कि शहीद क़ासिम सुलैमानी ने फ़िलिस्तीनियों को उनके अधिकार दिलाने और उनको ज़ायोनियों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए 20 साल से अधिक समय तक संघर्ष किया।