AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

18 मई 2020

11:08:04 am
1037942

इमरान ख़ान के स्टाफ़ में 4 अधिकारी निकले कोरोना पॉज़िटिव, पीएम कार्यालय में हड़कंप

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान ख़ान के कार्यालय के 4 कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया है।

यह दूसरी बार है कि जब पाकिस्तानी पीएम हाउस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

अप्रैल में ईधी फ़ाउंडेशन के प्रमुख फ़ैसल ईधी की इरमान ख़ान से मुलाक़ात और उन्हें एक करोड़ का चेक पेश करने के 7 दिन के अंदर ही कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद ईधी को कोरंटीन कर दिया गया था।

इस घटना के बाद, ख़ान ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जो निगेटिव आया था।

लेकिन इस बार, इमरान ख़ान के कार्यालय के स्टाफ़ के 4 अधिकारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जो ख़ुद पाकिस्तानी प्रधान मंत्री के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

प्रधान मंत्री के विशेष सहायक डॉ. शहबाज़ गिल ने पीएम हाउस में कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, उन्हें कोरंटीन कर दिया गया है और उनकी मुलाक़ातों के रिकॉर्ड को ट्रेस किया जा रहा है।

पाकिस्तान में अब तक 40,000 से ज़्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 873 लोगों की मौत हो चुकी है। सही होने वालों की संख्या 11,341 है।