AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

17 मई 2020

6:42:50 pm
1037763

पाकिस्तान में 200 शीया मुसलमानों को रिहा कर दिया गया

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने कोरोना वायरस के फैल जाने के कारण हर प्रकार के इकट्ठा होने और सामूहिक रूप से मनायी जाने वाली अज़ादारी पर प्रतिबंध लगा रखा है

पाकिस्तान में क्वारंटाइन के कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार 200 शीया मुसलमानों को रिहा कर दिया गया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार कराची की अदालत ने गिरफ्तार सभी शीया मुसलमानों को बरी करते हुए उन्हें स्वतंत्र करने का आदेश दिया है।

गत शुक्रवार को इन लोगों ने हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शोक सभाओं में भाग लिया था। पाकिस्तान की पुलिस ने कहा था कि ये लोग क्वारंटाइन के कानूनों की अनदेखी करते हुए सड़कों पर इकट्ठा हुए थे।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने कोरोना वायरस के फैल जाने के कारण हर प्रकार के इकट्ठा होने और सामूहिक रूप से मनायी जाने वाली अज़ादारी पर प्रतिबंध लगा रखा है पर सरकार के प्रतिबंधों के बावजूद पैग़म्बरे इस्लाम के पवित्र परिजनों से श्रद्धा रखने वाले दसियों हज़ार शीया मुसलमानों ने कराची और दूसरे शहरों की सड़कों पर इकट्ठा होकर अज़ादारी मनाई।