AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

14 मई 2020

11:15:19 am
1036977

किसी पर रहम नहीं कर रही सऊदी सरकार, जेल में बंद बीमार राजकुमारी का भी बाहरी दुनिया से संपर्क कटा

जेल में बंद सऊदी राजकुमारी का बाहर की दुनिया से संपर्क कट गया है। अमरीकी वेबसाइट इनसाइडर ने रिपोर्ट दी है कि जेल के भीतर से राजकुमारी बसमा बिन्ते सऊद ने एक ट्वीट करके सऊदी नेतृत्व से मदद मांगी थी और कहा था कि वह बीमार हैं और जेल की हालत ऐसी है कि उनके जीवन को ख़तरा है।

बसमा ने पिछले महीने अलहायर जेल से अपने ट्वीट में लिखा था कि सऊदी नेतृत्व को यह याद भी है कि मैं जेल में हूं या नहीं? उन्होंने किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बन सलमान से गुहार लगाई थी कि उन्हें रिहा किया जाए।

इस ट्वीट के बाद बसमा का बाहरी दुनिया से हर तरह का संपर्क काट दिया गया है। 56 साल की राजकुमारी बसमा के एक क़रीबी सूत्र ने बताया कि बसमा को बिना किसी अपराध के गिरफ़तार किया गया है और अब वह किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं कर सकतीं।

सूत्र का कहना है कि इससे पहले तक हर हफ़्ते बसमा का एक फ़ोन आ जाता था और बसमा की बहन सहूद भी उन्हें फ़ोन कर लेती थीं मगर अब यह संपर्क नहीं है।

रोयटर्ज़ ने बसमा के एक क़रीबी सूत्र के हवाले से बताया था कि बसमा को जाली पासपर्ट बनाने के आरोप में गिरफ़तार किया गया जिससे वह बरी हो चुकी हैं लेकिन उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है।

ज्ञात रहे कि बसमा काफ़ी सक्रिय रहने वाली महिला हैं और वह सऊदी अरब में महिलाओं के अधिकारों और दूसरे सामाजिक विषयों पर मीडिया में बयान देती रही हैं।

स्रोतः अलजज़ीरा