AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

13 मई 2020

12:35:04 pm
1036604

सऊदी सरकारः तेल के बाज़ार में हालात को सामान्य करने की ठोस कोशिश कर रहे हैं!

सऊदी अरब ने एलान किया है कि विश्व तेल मंडियों में स्थिरता लाने और समीकरणों को बहाल करने के लिए ठोस क़दम उठाए जा रहे हैं।

किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ की अध्यक्षता में वीडियो कांफ़्रेन्स से मंत्रियों की बैठक हुई जिसके बाद कार्यवाहक मंत्री माजिद बिन अब्दुल्लाह अलक़सबी ने कहा कि सऊदी अरब की कोशिश है कि दुनिया में पेट्रोल के बाज़ार में स्थिरता आ जाए।

मंत्री ने एक बयान में कहा है कि सऊदी अरब ओपेक प्लस की योजना के तहत तेल का उत्पादन कम करेगा और जून में अतिरिक्त कटौती करेगा।

अलक़सबी ने कहा कि बैठक में हालिया परिवर्तनों और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हालात के बारे में कई रिपोर्टें चर्चा में आईं और यह फ़ैसला किया गया कि क्षेत्र और विश्व स्तर पर हालात को स्थिर करने के लिए प्रभावी क़दम उठाए जाएं।

उल्लेखनीय है कि विश्व मंडियों में तेल की क़ीमतों में भारी गिरावट के लिए सऊदी अरब के फ़ैसलों को दोषी माना जात है और क्षेत्रीय संकटों में भी सऊदी अरब की भूमिका की कड़ी निंदा की जाती है।