AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

3 मई 2020

6:56:29 pm
1033069

क्यों सऊदी अरब ईरान के जनरल हाजीज़ादे की मौत की कामना कर रहा है?

ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी के एयरोस्पेस कमांडर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे वहीं शख़्स हैं, जिन्होंने जनवरी में जनरल सुलेमानी के शहीद होने के बाद इराक़ स्थित अमरीकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमलों का आदेश दिया था।

उसी के बाद से सऊदी अरब, अमरीका और इस्राईल जनरल हाजीज़ादे की मौत या हत्या की कामना कर रहे हैं, इसलिए कि उन्होंने उनके अंहकार को तोड़ दिया और दुनिया के सामने उनकी बेबसी उजागर कर दी।

जनरल हाजीज़ादे से अमरीका, इस्राईल और आले सऊद इतनी ज़्यादा नफ़रत करते हैं कि उन्होंने उनके शहीद होने की फ़ेक न्यूज़ चला दी।

जब भी आले सऊद का सहयोगी इस्राईल, सीरिया पर हमला करता है, उस हमले में आईआरजीसी के एक न एक कमांडर के शहीद होने का दावा करता है, लेकिन सबसे ज़्यादा नाम हाजीज़ादे का ही लिया जाता है।

आम तौर से अमरीका और इस्राईल सऊदी अरब को इस्लामी प्रतिरोध के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार और साज़िशें रचने की ज़िम्मेदारी सौंपते हैं।

इसके अलावा, सऊदी अरब को आतकंवादी व कट्टरपंथी गुटों की फ़ंडिंग की ज़िम्मेदारी भी सौंपी जाती है।

हाल ही में सऊदी अरब ने आतंकवादी गुट एमकेओ के ज़रिए सीरिया को होम्स में इस्राईली हमले में जनरल हाजीज़ादे की मौत की अफ़वाह फैलाई थी।

इसका मुख्य कारण यह है कि जनरल क़ासिम सुलेमानी की शहादत के बाद ईरान के इस जनरल ने दुश्मनों की नींद हराम कर रखी है। इसी की कमान में ईरान ने सफलतापूर्वक पहला सैन्य उपग्रह लॉन्च कर दिया।

ईरान की इस सफलता के बाद से सऊदी अरब, इस्राईल और अमरीका बौखलाए हुए हैं, लेकिन इस बौखलाहट में अपने ही बाल नोचने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।