AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

20 अप्रैल 2020

6:23:05 pm
1027906

सऊदी नागरिकों की लाश पर अपनी नियोम परियोजना खड़ी करना चाहते हैं बिन सलमान? इलाक़ा ख़ाली करवाने के लिए हुई पहली हत्या!

सऊदी सुरक्षा बलों ने क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान की महात्वाकांक्षी नियोम परियोजना के लिए एक गांव को ख़ाली करवाने की कोशिश में अब्दुर्रहीम अलहुवैती नाम के स्थानीय निवासी की हत्या की और अब उसके क़बीले के 8 लोगों को गिरफ़तार कर लिया है।

उत्तर पश्चिमी सऊदी अरब के इलाक़े में स्थित अलख़रीबा गांव के रहने वाले अब्दुर्रहीम अलहुवैती ने इलाक़ा ख़ाली करने के सरकार के आदेश को मानने से इंकार कर दिया तो सुरक्षा बलों ने उसे क़त्ल कर दिया।

मोतक़ेली अलराय के नाम से चलने वाले ट्वीटर एकाउंट पर यह सूचना जारी की गई है। यह एकाउंट सऊदी अरब के राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का है।

ट्वीटर एकाउंट ने सऊदी अरब के भीतर अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह गिरफ़तारियां भी इसी वजह से हुई हैं कि गांव के लोगों ने अपना घरबार छोड़कर हटने से इंकार कर दिया है।

दूसरी ओर ट्वीटर पर सऊदी कार्यकर्ताओं ने एक अभियान चलाया है कि अब्दुर्रहीम अलहुवैती का शव कहां है? इस तरह सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अलहुवैती का शव वापस करे ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।

सऊदी सुरक्षा बलों ने पंद्रह अपैल को कहा कि तबूक प्रांत में अलहुवैती मारा गया है जो सुरक्षा बलों को वांछित था जबकि 13 अप्रैल से ही सऊदी कार्यकर्ताओं ने सूचना देना शुरू कर दिया था कि सुरक्षा बलों ने अलहुवैती की हत्या कर दी है।

अलहुवैती ने इससे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था जिसमें उसके क़बीले के लोगों से गांव ख़ाली करवाने की कोशिश की जा रही थी और क़बीले के लोग अपना गांव छोड़ने से इंकार कर रहे थे।

मुहम्मद बिन सलमान ने 2030 नाम से एक महत्वाकांक्षी परियोजना का एलान किया है जिसके तहत नियोम के इलाक़े में बड़े पैमाने पर निवेश करने की बात कही गई है मगर हालात को देखते हुए यह परियोजना असंभव दिखाई दे रही है।