AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

12 अप्रैल 2020

1:53:13 pm
1024826

लेबनान के स्कूली बच्चों के ख़त का आयतुल्ला ख़ामेनई ने दिया जवाबः ऐसी दुनिया के निर्माण की कोशिश कीजिए जो शांति और इंसानियत से सज

ईरान की इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने लेबनान के अलमहदी ग्रुप के स्कूलों के विद्यार्थियों के ख़त का जवाब दिया जिसमें सुप्रीम लीडर ने बच्चों से कहा कि ऐसी दुनिया बनाने की कोशिश कीजिए जहां शांति, इंसानियत और नैतिकता हो।

लेबनान के अलमहदी ग्रुप आफ़ स्कूल के बच्चों के बीच 'सुप्रीम लीडर के नाम ख़त' शीर्षक से एक प्रतियोगिता कराई गई जिसमें भाग लेने वाले बच्चों ने आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई को पत्र लिखे और अपने मन की बात बयान की।

बच्चों के इस ख़त के जवाब में आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने लिखाः मेरे प्यारे बच्चो! मुहब्बत से छलकते आपके पत्र मुझे मिले मैं आपकी पाकीज़ा भावनाओं पर आभारी हूं। मेरे प्यारो! आप अच्छे भविष्य और शांति, इंसानियत और नैतिकता से सुशोभित दुनिया के निर्माण के लिए ख़ुद को तैयार कीजिए। ज्ञान, ईमान और तक़वा हर इंसान की असली दौलत है तो इसे हासिल करने की कोशिश कीजिए। मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि आपको भाग्यशाली बनाए।

लेबनान में अलमहदी ग्रुप आफ़ स्कूल्ज़ के तहत 17 स्कूल चलते हैं जिनमें 20 हज़ार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। यह स्कूल हिज़्बुल्लाह आंदोलन चलाता है।