AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

9 अप्रैल 2020

1:42:04 pm
1023964

भारत और पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में तेज़ी से वृद्धि

भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 178 हो गई है जबकि पाकिस्तान में 64 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।

भारत में कोरोना के मामले में लगातार तेज़ी आ रही है। भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6000 के क़रीब पहुंच चुका है। भारत में इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 178 लोगों की मौत हो चुकी है। इस ख़तरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन समेत सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भारत के कुछ इलाक़े इस बीमारी के हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं। मुंबई, पुणे, इंदौर और सिवान शहर कोरोना के हॉटस्पॉट बताए जा रहे हैं। हॉटस्पॉट वाले कई क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

 

इस बीच पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या साढ़े चार हज़ार के क़रीब पहुंच चुकी है जबकि इस देश में 64 लोग अब तक कोविड-19 के कारण अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। पाकिस्तान में भी पूरी तरह से लॉकडाउन है और सरकार ग़रीबों के लिए विशेष पैकेजों की घोषणा कर रही है। पाकिस्तान में आवश्यक उपकरण न होने के कारण डाॅक्टरों व पुलिस के बीच झड़प की भी सूचना है।