AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

6 अप्रैल 2020

1:02:43 pm
1023140

कोरोना वायरस के बावजूद, सऊदी गठबंधन के सैनिक अदन में दाख़िल, यमनी जनता में आक्रोश, धरना दिया

यमनी जनता ने सऊदी गठबंधन के सैनिकों के अदन में दाख़िल होने के ख़िलाफ धरना दिया।

समाचार एजेंसी फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, ऐसी हालत में जब दुनिया के ज़्यादातर देशों में कोरोना वायरस फैल गया है, दक्षिणी यमन में सऊदी गठबंधन के सैनिकों के दाख़िल होने की प्रक्रिया शुरु हुयी है, जिसके ख़िलफ़ यमनी जनता ने अदन एयरपोर्ट के सामने धरना दिया और अपने देश में हमलावर सऊदी गठबंधन की उड़ानों के आने पर रोक लगाने की मांग की।

प्रदर्शन कर रही यमनी जनता ने अपने देश में हमलावर सऊदी गठबंधन के सैनिकों के दाख़िल होने की इसलिए निंदा की क्योंकि उनके आने से यमन में कोरोना वायरस के फैलने में तेज़ी आ सकती है।

अदन एयरपोर्ट के सामने धरना दे रही यमनी जनता ने देश में आने वाले आगामी उड़ानों को रद्द करने की मांग की और सऊदी गठबंधन की उड़ाने न रुकने पर धरना प्रदर्शन जारी रखने पर बल दिया।

हालांकि यमन की राष्ट्रीय एकता सरकार ने कोरोना वायरस के फैलने की वजह से देश में किसी भी उड़ान के आने पर रोक लगा दी है, फिर भी सऊदी अरब के 2 सैन्य विमान जिसमें लगभग 170 ट्रेनिंग लिए हुए फ़ौजी थे, यमन में दाख़िला हुए।

सऊदी अरब अमरीका, यूएई सहित कई देशों के समर्थन से 26 मार्च 2015 से यमन पर हमले कर रहा है और उसने यमन की ज़मीनी, हवाई और समुद्री नाकाबंदी कर रखी है।

यमन पर सऊदी गठबंधन के हमलों में अब तक 16000 से ज़्यादा यमनी हताहता, दसियों हज़ार घायल और दसियों लाख बेघर हो चुके हैं।