AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

1 अप्रैल 2020

2:46:20 pm
1022339

सऊदी गठबंधन को काल्पनिक विचारों से दूर रहकर वास्तविकता को समझना चाहिएः मूसवी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि सऊदी गठबंधन को काल्पनिक विचारों से दूर रहकर वास्तविकता को समझना चाहिए।

सैयद अब्बास मूसवी ने यमन में ईरानी विशेषज्ञों की उपस्थिति पर आधारित सऊदी गठबंधन के प्रवक्ता के दावे को कड़ाई से रद्द करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इस गठबंधन को काल्पनिक विचारों से दूर रहना चाहिए।

उन्होंने इसे निराधारा दावा बताते हुए कहा कि सऊदी अरब ने कुछ सप्ताहों के भीतर यमन युद्ध को जीतने के विचार के साथ इस देश पर हमला शुरू किया था किंतु पांच साल गुज़रने के बाद भी उसकी मनोकामना पूरी नहीं हो सकी है।  उन्होंने कहा कि यमन पर बड़ी सरलता से विजय प्राप्त करने के बारे में सऊदी अरब से ग़तली हुई है।  ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अरब की यह कार्यवाही यमन के विनाश के रूप में सामने आई है।  उनका कहना था कि सऊदी गठबंधन को अब वास्तविकता को समझना चाहिए।  मूसवी ने कहा कि यमन पर हमले से उसके विरुद्ध वैश्विक स्तर पर घृणा में वृद्धि हो रही है।  उन्होंने कहा कि शब्दों के खेल से वास्तविकता को बदला नहीं जा सकता।