AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

27 मार्च 2020

1:03:24 pm
1020874

कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आया हिज़बुल्लाह, 24500 लोगों पर आधारित अपने मेडिकल स्टाफ को किया देश के हवाले

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्लाह के महासचिव के आह्वान पर हिज़बुल्लाह ने लेबनान के सभी कोरोना प्रभावितों की सहायता करने का एलान कर दिया है।

हिज़बुल्लाह की ओर से एलान किया गया है कि यह संगठन लेबनान के सभी कोरोना प्रभावितों की बिना किसी भेदभाव के सहायता करेगा।

दक्षिणी लेबनान के "नबतिया" नगर के महापौर और हिज़बुल्लाह की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभारी "अहमद कोहैल" ने "अलअहद" वेबसाइट को दिये अपने इन्टरव्यू में बताया है कि इस संगठन की जितनी भी स्वास्थ्य सेवाए हैं वे लेबनान में कोरोना से प्रभावित होने वालों की सेवा के लिए हाज़िर हैं।  उन्होंने बताया कि 24500 लोगों पर आधारित हिज़बुल्लाह का पूरा मेडिकल स्टाफ और उसके नियंत्रण वाले सारे अस्पताल अब कोरोना वायरस से प्रभावितों की सेवा के लिए समर्पित हैं।

इसी बीच हिज़बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख "सैयद सफ़ीयुद्दीन" ने बताया है कि कोरोना वायरस के ख़तरे के दृष्टिगत लेबनान में विभिन्न दलों, गुटों और समाज सेवियों ने कोरोना के विरुद्ध संघर्ष तेज़ कर दिया है।

ज्ञात रहे कि लेबनान में कोरोना से प्रभावितों की संख्या 368 है।  इस देश में कोरोना वायरस से अबतक 6 लोगों की जान गई है।