AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

24 मार्च 2020

3:01:24 pm
1020103

सऊदी अरब के सरकारी मुफ्ती का फतवाः कोरोना वायरस फैलाया तो काटी जाएगी गरदन!

सऊदी अरब में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ते हुए 500 से अधिक हो गई है तो सऊदी सरकार ने वायरस की रोकथाम के लिए कठोर क़दम उठाने शुरू कर दिए हैं।

सऊदी अरब ने 21 दिन का कर्फ़्यू लगा दिया है और चेतावनी दी है कि कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वाले को हर्जाने और जेल की सज़ा होगी।

वहीं इस बीच सऊदी अरब के मुफ़्तियों की कमेटी के सदस्य अब्दुल्लाह अलमनीअ ने फ़तवा दिया है कि अगर कोई कोरोना का संक्रमित व्यक्ति जान बूझ कर लोगों के बीच जाता है और यह वायरस दूसरों को अपनी चपेट में ले लेता है तो उसकी सज़ा मौत है, तलवार से उसकी गरदन काट दी जाएगी।

अलमनीअ ने यह भी कहा कि जिस समय देश में कर्फ़्यू की घोषणा की गई है किसी का भी घर से बाहर निकलना अपराध और मुसलमानों को नुक़सान पहुंचाने के समान है।

इस फ़तवे पर सोशल मीडिया के स्तर पर बहस छिड़ गई है कि मुफ़ती ने वाक़ई धार्मिक तर्को के आधार पर फ़तवा दिया है या सरकार के इशारे पर यह काम किया है।