AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

17 मार्च 2020

5:40:21 pm
1018481

भारत और पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमण के मामलों में तेज़ बढ़त

भारत और पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस महामारी का रूप धारण कर चुका है।

भारत में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है और इस देश में अब तक कोरोना से संक्रमण के 137 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत के अनेक राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल और पार्कों इत्यादि को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय में भी लोगों के घरों से काम करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।

 

उधर कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान में पहले व्यक्ति की मौत हो गई है और इस देश में 212 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। लाहौर में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई जो हफ़ीज़ाबाद का रहने वाला था। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज़ी आई है। पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के लगभग 150 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इस पूरे देश में डर का माहौल पैदा हो गया है।