AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

17 फ़रवरी 2020

4:54:55 pm
1011146

कई देशों के हाजियों के सऊदी अरब में प्रवेश पर रोक लेकिन इस्राईली सैलानियों के लिए आंखें बिछा रहे हैं सऊदी अधिकारी

सऊदी अरब ने एक बड़ा फ़ैसला यह किया है कि इस्राईली सैलानियों को सऊदी अरब में प्रवेश की अनुमति दे दी है और सऊदी अरब की सैर करके लौटने वाले इस्राईली बहुत ख़ुश दिखाई दे रहे हैं।

इस्राईली अख़बार यदीऊत अहारोनोत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक इस्राईली वेबसाइट के मालिक एलेक्स लिवशीन ने सऊदी अरब की यात्रा की और वापस लौटने के बाद उन्होंने बताया कि सऊदी अरब को कोई भी इस्राईली अपना दुशमन न समझे क्योंकि वहां इस्राईलियों को बड़ा स्नेह मिलता है।

एलेक्स का कहना है कि सऊदी अरब अमरीका की तरह बहुत विशाल देश है, वहां यूरोप और अमरीका से आने वाले लोग हर जगह नज़र आते हैं। एलेक्स ने कहा कि पश्चिमी देशों के लोगों को सऊदी अरब में बहुत मोटी रक़म तनख़्वाह के रूप में दी जाती है।

दूसरी ओर सऊदी अरब की सरकार का रवैया हाजियों के बारे में बेहद आपत्तिजनक है। सऊदी सरकार अलग अलग बहानों से सीरिया, क़तर, यमन तथा कुछ अन्य देशों के नागरिकों को मक्का और मदीना जाने की अनुमति नहीं देती।

सऊदी अरब के इस रवैए पर क्या कहना चाहिए?!