AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

16 फ़रवरी 2020

6:52:35 pm
1010857

इराक़ में एक और अमरीकी सैन्य अड्डे पर बरसे रॉकेट, अमरीका को बाहर निकालने की उलटी गितनी शुरू

इराक़ की राजधानी बग़दाद में शनिवार की रात अमरीकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमलों की अमरीकी सेना ने पुष्टि कर दी है।

रविवार की सुबह बद़दाद के ग्रीन ज़ोन स्थित अमरीकी सैन्य अड्डे पर कई रॉकेट दाग़े गए थे, जिसके बाद अमरीकी दूतावास के आसपास कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गई थीं।

इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने एक बयान जारी करके कहा है कि सुबह तड़के क़रीब 3 बजकर 24 मिनट पर सैन्य अड्डे पर कई छोटे रॉकेट आकर गिरे।

कर्नल माइल्स कैगिंस ने ट्वीट करके रॉकेट हमलों की बात स्वीकार की है, लेकिन उन्होंने इससे ज़्यादा जानकारी नहीं दी।

सूत्रों के अनुसार, रॉकेट हममों में अमरीकी दूतावास के निकट स्थित सैन्य अड्डा लरज़ उठा। लेकिन हमले में होने वाले नुक़सान या किसी की मौत की अभी तक कोई विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

शुरूआती रिपोर्ट में कहा गया था कि अमरीकी दूतावास के आसपास 4 रॉकेट आकर गिरे हैं।

सोशल मीडिया पर इस हमले के कई वीडियो पोस्ट किए गए है, जिनमें बग़दाद में रॉकेट हमलों से होने वाले धमाकों और सायरनों की गूंजती हुई आवाज़ें सुनी जा सकती हैं।

3 जनवरी को बग़दाद एयरपोर्ट के निकट अमरीकी हमले में ईरानी कमांडर जनरल सुलेमानी और इराक़ी कमांडर मेहदी अल-मोहंदिस के शहीद होने के बाद से इराक़ में अमरीकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमलों में वृद्धि देखने में नज़र आ रही है।

इस हमले की किसी ने ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है, लेकिन अमरीका इस तरह के हमलों के आरोप इराक़ी स्वयं सेवी बल हशदुश्शाबी पर मढ़ता रहा है।

रविवार को रॉकेट हमलों से कुछ ही घंटे पहले हशदुश्शाबी में शामिल हरकत अल-नुजबा ने एलान किया था कि अमरीकी सैनिकों को देश से बाहर निकालने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

अल-नुजबा फ़ोर्स के नेता अकरम अल-काबी ने एक अमरीकी सैन्य वाहन का फ़ोटो ट्वीट करके लिखाः हम तुमसे इतने अधिक निकट हैं कि तुम सोच भी नहीं सकते।