AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

15 फ़रवरी 2020

6:36:39 pm
1010576

यूरोपीयों ने कुछ इस तरह से दी जनरल सुलेमानी को श्रद्धांजलि

इटली के एक संगठन ने अमरीकी हमले में शहीद होने वाले ईरानी कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी की याद में देश भर में उनके तस्वीरें और पोस्टर लगाए हैं।

सीरिया के लिए यूरोपीय सॉलिडेरिटी फ्रंट (ईएसएफ़एस) ने जनरल सुलेमानी के सम्मान में यह अभियान शुरू किया है।

रोम, मिलान और ट्यूरिन में जगह जगह जनरल सुलेइमानी की तस्वीरों को देखा जा सकता है।

लोग सोशल मीडिया पर ईएसएफ़एस के इस कार्य की ख़ूब तारीफ़ भी कर रहे हैं, इसलिए कि जनरल सुलेमानी को आतंकवाद विशेषकर दाइश के ख़िलाफ़ युद्ध में सबसे बड़ा योद्धा माना जाता था।

रोम में कोलोसियम के बाहर साइनपोस्ट पर जनरल सुलेमानी की तस्वीर वाला एक पोस्टर लगाया गया था, जिस पर लिखा हुआ थाः "क़ासिम सुलेमानी के सम्मान में"।

संगठन ने जनरल सुलेमानी की हत्या को बर्बर अपराध बताया और अंतरराष्ट्रीय अदालत में हत्यारों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाए जाने की मांग की।

फ़ॉरेन पोलिसी ने जनरल सुलेमानी को 2019 में दुनिया के शीर्ष सुरक्षा रणनीतिकारों की सूची में शामिल किया था।