AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

15 फ़रवरी 2020

6:34:55 pm
1010574

ईरानी शेर ने फ़िर दहाड़ा , अमेरिका और इस्राईल दोनों को मारेंगे, जनरल सलामी ने अमेरिका और इस्राईल को कड़ी चेतावनी दी

जनरल हुसैन सलाम ने कहा कि जनरल सुलैमानी ने इस्लामी जगत को एकजुट किया और नया पश्चिम एशिया बनाने हेतु अमेरिकी नीतियों को विफल बना दिया।

ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान आईआरजीसी के कमांडर ने कहा है कि अगर ज़ायोनी शासन और अमेरिका ने ग़लती की तो आईआरजीसी दोनों को मारेगा।

गुरूवार को शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के चालिसवें के अवसर पर तेहरान में मुसल्लये इमाम खुमैनी रह. में आयोजित शोकसभा में ईरानियों को मारने के बारे में एक ज़ायोनी अधिकारी के बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि अगर अमेरिका और जायोनी शासन ने कोई ग़लती की तो सिपाहे पासदारान दोनों को मारेगा।

एक ज़ायोनी अधिकारी ने कहा था कि अमेरिका और इस्राईल ने इराक और सीरिया में ईरानियों को मारने के लिए आपस में काम बांट लिया है।

जनरल हुसैन सलामी ने अमेरिका द्वारा जनरल कासिम सुलैमानी को शहीद किये जाने के बाद ईरान के जवाबी प्रक्षेपास्त्रिक हमले की ओर संकेत किया और कहा कि अमेरिका को करारा थप्पड़ पड़ा है और उस पर थप्पड़ पड़ने का क्रम जारी रहेगा यहां तक कि अंतिम अमेरिकी सैनिक इस्लामी देश से निकल जाये और यह वास्तविकता निकट है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी ने भूमध्य सागर के पूर्व में प्रतिरोध किया ताकि इस्लाम को आघात न पहुंचे और इस्लामी भूमियों का दोबारा अतिग्रहण न हो और जनरल क़ासिम सुलैमानी के प्रयासों के कारण आज पूरा इस्राईल फिलिस्तीनियों के निशाने पर है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि जनरल सुलैमानी ने इस्लामी जगत को एकजुट किया और नया पश्चिम एशिया बनाने हेतु अमेरिकी नीतियों को विफल बना दिया।

आईआरजीसी के कमांडर हुसैन सलामी ने कहा कि शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी मुक्ति के फरिश्ते थे जहां भी अत्याचार से पीड़ित होता था वे अपने सैनिकों को वहां ले जाते थे और दुश्मन से लड़ते थे वह इस्लामी राष्ट्र की बलाओं की ढ़ाल थे और मालिके अश्तर की भांति हमेशा दुश्मने के मोर्चे के निकट होते थे।

जनरल हुसैन सलामी ने इराक और सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ शहीद जनरल कासिम सुलैमानी के त्याग की ओर संकेत किया और कहा कि जनरल सुलैमानी ने तकफीरी आतंकवादियों की फित्ने की बहुत बड़ी आग को बुझा दिया और इसी कारण अमेरिका उन्हें सहन न कर सका।