AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

12 फ़रवरी 2020

5:13:00 pm
1009842

जनरल अबू मोहन्दिस के परिजनों ने बताया ख़ुद को वरिष्ठ नेता का सिपाही

इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के शहीद कमान्डर अबू महदी अलमुहन्दिस के परिजनों ने प्रतिरोधक मोर्चे के रास्ते पर अग्रसर रहने का संकल्प व्यक्त किया है।

शहीद अबू महदी अलमुहन्दिस के चेहलुम पर उनकी विधवा और चार बेटों ने अपने बयान में स्वयं को वरिष्ठ नेता का सिपाही क़रार दिया है।

बयान में क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के डिप्टी कमान्डर जनरल अबू महदी अलमुहन्दिस के ख़ून का बदला, क्षेत्र से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन के रूप में लेने पर बल दिया गया है।

शहीद अबू महदी के परिजनों की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि अमरीका और ज़ायोनी शासन सहित प्रतिरोध के समस्त दुश्मन बर्बाद होकर रहेंगे। उनका कहना था कि प्रतिरोध के कमान्डरों की शहादत से इस मोर्चे की क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में कोई विघ्न पैदा नहीं हुआ है।

ज्ञात रहे कि क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के डिप्टी कमान्डर अबू महदी अलमुहन्दिस जारी वर्ष 3 जुलाई को इराक़ी राजधानी बग़दाद के हवाई अड्डे के निकट अमरीकी सैनिकों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गये थे। शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी इराक़ी सरकार के निमंत्रण पर आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में आवश्यक परामर्श के उद्देश्य से बग़दाद गये थे।