AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

9 फ़रवरी 2020

7:05:30 pm
1009010

इस्राईल में अमरीकी राजदूत डेविड फ्राइडमैन ने तेल-अवीव को धमकी दी है कि अगर इस्राईल ने वेस्ट बैंक के इलाक़ों का ट्रम्प की डील ऑफ़ द सेंचरी के आधार पर एकपक्षीय रूप से अवैध अधिकृत इलाक़ों में विलय करने का प्रयास किया तो वाशिंगटन अपना समर्थन वापस ले लेगा।

फ़्राइडमैन ने ट्वीट करके कहाः तेल-अवीव को नक़्शा बरदारी की प्रक्रिया के लिए इस्राईल-अमरीकी संयुक्त समिति को आधार बनाना होगा। एकपक्षीय रूप से इस्राईल ने अगर नक़्शा बरदारी की कार्यवाही की तो अमरीका उसे मान्यता नहीं देगा।

ग़ैरतलब है कि अमरीकी राजदूत की यह धमकी हास्यास्पद है, इसलिए कि अमरीका ने इस्राईल के साथ मिलकर डील ऑफ़ द सेंचरी का एलान कर दिया, जबकि फ़िलिस्तीनियों, अरब और मुस्लिम देशों ने इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया है।

इसलिए यह डील ही एकपक्षीय रूप से तैयार की गई है और अमरीका इसमें एक पक्ष बन गया है, जिसका फ़िलिस्तीन की सरज़मीन से कोई लेना देना नहीं है।

फ़िलिस्तीन के समस्त दलों ने ट्रम्प के प्रस्तानों को रद्द करते हुए फ़िलिस्तीनी इलाक़ों को इस्राईल के क़ब्ज़े से आज़ाद कराने पर बल दिया है।

इस्राईल में 2 मार्च को आम चुनावों के लिए मतदान होना है और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे ज़ायोनी प्रधान मंत्री नेतनयाहू वैस्ट बैंक के कई इलाक़ों का अवैध अधिकृत इलाक़ों में विलय करके दक्षिणपंथी इस्राईलियों के मत हासिल करना चाहते हैं।