AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

9 फ़रवरी 2020

6:34:15 pm
1008995

इस्राईली-अमरीकी योजना के विरुद्ध एकजुट हुए फ़िलिस्तीनी गुट, अब ऊंट किस करवट बैठेगा

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास और फ़त्ह ने अन्य गुटों के साथ बैठक के आयोजन पर सहमति व्यक्त कर ली है।

हमास आंदोलन के प्रवकता हाज़िम क़ासिम ने फ़त्ह आंदोलन की केन्द्रीय कमेटी के दो सदस्यों इस्माईल जब्र और रूही फ़ूतूह के ग़ज़्ज़ा पट्टी के दौरे की ओर संकेत करते हुए कहा कि फ़त्ह आंदोलन और हमास के बीच अन्य फ़िलिस्तीनी गुटों की उपस्थिति में पांच पक्षीय बैठक के आयोजन पर सहमति हो गयी है।

फ़त्ह आंदोलन के प्रवक्ता अय्याद नस्र ने भी इस आंदोलन के ग़ज़्ज़ा पट्टी के दौरे का मक़सद हमास के साथ वार्ता और ग़ज़्ज़ा पट्टी में प्रविष्ट होने के मार्गों में रुकावटों को दूर करना बताया और कहा कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और उसके गुटों और संगठनों को एकजुट होना चाहिए और फ़िलिस्तीन के मुद्दे के विरुद्ध वर्तमान चैलेंजों का मुक़ाबला करने के लिए संयुक्त शैली अपनाना चाहिए।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 28 जनवरी को वाइट हाऊस में ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामीन नेतेनयाहू की उपस्थिति में नस्लभेदी सेन्चुरी डील योजना का अनावरण किया।

ट्रम्प की इस कार्यवाही का फ़िलिस्तीनी जनता, राजनैतिक और संघर्षकर्ता गुटों और बहुत से देशों की ओर से बहुत विरोध हो रहा है।