AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

4 फ़रवरी 2020

5:39:20 pm
1007902

तालिबान द्वारा मार गिराए गए अमरीकी विमान में आयतुल्लाह माइकल की मौत की पुष्टि

अफ़गानिस्तान में कुछ जानकार सूत्रों का कहना है कि आयतुल्लाह माइकल के नाम से मशहूर ईरान के मामलों में अमरीकी जासूसी एजेंसी सीआईए के प्रमुख माइकल डी-एंड्रिया की ग़ज़नी में मार गिराए गए अमरीकी सैन्य विमान में मौत हो चुकी है।

ईरान की न्यूज़ एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, माइकल डी-एंड्रिया ईरानी कमांडर जनरल सुलेमानी की मौत के लिए ज़िम्मेदार थे, जिन्हें अमरीका ने ड्रोन हमला करके 3 जनवरी को बग़दाद एयरपोर्ट के निकट शहीद कर दिया था।

अफ़ग़ान सूत्रों का कहना है कि ग़ज़नी प्रांत में तालिबान द्वारा मार गिराए गए अमरीकी विमान में 18 लोग सवार थे और मरने वालों में आयतुल्लाह माइकल और सीआईए के एक दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

तालिबान ने 27 जनवरी को स्थानीय समय के अनुसार 1 बजकर 10 मिटन पर अमरीकी सैन्य विमान ई-11ए को मार गिराने का दावा किया था।

अमरीका ने शुरू में तालिबान के दावे के ख़ारिज कर दिया था, लेकिन तालिबान द्वारा जलते हुए विमान की वीडियो जारी करने के बाद, पेंटागन ने अपना विमान गिरने की बात स्वीकार की थी।

हालांकि अमरीका ने अभी तक इस विमान पर सवार अपने अधिकारियों की पहचान या उनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।