AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

31 जनवरी 2020

5:03:34 pm
1006580

सेन्चुरी डील पर ईरानी सेना का बड़ा बयान, लापरवाही ख़तरनाक हो सकती है

नस्लभेदी सेन्चुरी डील के विरुद्ध प्रतिक्रियाओं का क्रम जारी है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख जनरल मुहम्मद बाक़िरी ने भी इस्लामी देशों के प्रमुखों, रक्षामंत्रियों और सेना प्रमुखों के नाम अलग अलग संदेश में अत्याचार सेन्चुरी डील पर चुप्पी और इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही की बाबत सचेत किया है।

जनरल बाक़िरी ने अपने संदेश में कहा है कि इस अत्याचारी योजना पर आंशिक सहमति, इस पर चुप्पी या इसके संबंध में दोहरा रवैया, इस बड़े षड्यंत्र का दायरा फ़िलिस्तीन से आगे तक बढ़ सकता है और अन्य इस्लामी देशों की राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वाधीनता और स्वतंत्रता को भी अपनी लपेट में ले सकता है।

फ़िलिस्तीनियों ने एकजुट होकर ट्रम्प की डील ऑफ़ द सेंटरी को चीट ऑफ़ द सेंटरी बताकर इतिहास के कूड़ेदान में फेंकने का एलान कर दिया है और बैतुल मुक़द्दस को फ़िलिस्तीन की एकमात्र राजधानी क़रार दिया है, जो तीनों इब्राहीमों धर्मों, इस्लाम, ईसाई और यहूदियों के लिए पवित्र है और इन तीनों धर्म के अनुयाई इसे अपनी संस्कृति का केन्द्र मानते हैं।