AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

25 जनवरी 2020

1:49:53 pm
1005372

जनरल सुलैमानी की हत्या ने क्षेत्र में अमरीका की उपस्थिति के अंत की शुरुआत कर दीः इराक़ची

ईरान के उपविदेश मंत्री ने कहा है कि अमरीका के सरकारी आतंकवाद के अंतर्गत आईआरजीसी के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या ने पश्चिमी एशिया के क्षेत्र में अमरीका की उपस्थिति के ख़ात्मे की शुरुआत कर दी है।

सैयद अब्बास इराक़ची ने शनिवार को अपने ट्वीटर पेज पर लिखा कि ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका का अधिकतम दबाव, स्पष्ट रूप से एक बड़ी पराजय है लेकिन वाइट हाउस के चरमपंथी ईरान के बारे में कुछ नहीं समझते और वे अपनी रवैये पर अड़े हुए हैं। उन्होंने लिखा है कि अमरीका के विदेश मंत्रालय में अनुभवहीन लोग इतने अंधे हैं कि वे पश्चिमी एशिया में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति के ख़िलाफ़ जनता के व्यापक प्रदर्शनों को नहीं देख पा रहे हैं।

 

इस बीच इराक़ की हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने अपने देश से और पूरे पश्चिमी एशिया से अमरीकी सैनिकों के पूर्ण निष्कासन तक इराक़ी जनता के आंदोलन जारी रहने पर बल दिया है। इराक़ी हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके कहा है कि इराक़ की जनता ने सिद्ध कर दिया है कि वह अपने एकता व एकजुटता के माध्यम से अमरीका के सामने खड़ी हो सकती है। बयान में कहा गया है कि शुक्रवार के मिलियन मार्च में इराक़ की जनता ने यह बात दुनिया के कानों तक पहुंचा दी है कि दजला व फ़ुरात के बीच अमरीकी सैनिकों के लिए कोई स्थान नहीं है।