AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

24 जनवरी 2020

6:36:28 pm
1005070

ईरान से बात चीत के लिए तैयार हैंः सऊदी अरब

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका देश ईरान के साथ वार्ता के लिए तैयार है।

रोएटर्ज़ न्यूज़ एजेंसी के अनुसार फ़ैसल बिन फ़रहान ने रियाज़ व तेहरान के बीच मध्यस्थता के लिए अनेक देशों के प्रस्तावों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि उनका देश ईरान के साथ कुछ शर्तों के साथ बात चीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब को इस बात की ख़ुशी है कि क्षेत्र में ईरान के साथ किसी भी प्रकार के तनाव को रोकने की कोशिश की जा रही है।

 

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने यमन के रक्तरंजित युद्ध समेत क्षेत्र के अरब देशों में अपने देश की आक्रामक व हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों की तरफ़ इशारा किए बिना दावा किया कि हम ईरान के साथ वार्ता का स्वागत करते हैं लेकिन इसके लिए ईरान को भी यह मानना होगा कि हिंसा के माध्यम से वह अपने क्षेत्रीय तत्वों का समर्थन नहीं कर सकता। फ़ैसल बिन फ़रहान ने कहा कि बहुत से देशों ने ईरान के साथ वार्ता के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है।