AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

19 जनवरी 2020

6:12:23 pm
1003734

ईरान के मिसाइल हमलों में अमरीकी सेना को पहुंचने वाले नुक़सान के बारे में नए रहस्योद्घाटन

इराक़ में अमरीकी ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद, अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और दूसरे अधिकारियों ने दावा किया था कि ईरान की जवाबी कार्यवाही में कोई एक सैनिक भी घायल नहीं हुआ है।

शुक्रवार को डिफ़ेंस वन वेबसाइट ने रहस्योद्घाटन किया था कि ईरानी हमले के बाद कम से कम घायल 11 अमरीकी सैनिकों को जर्मनी और कुवैत स्थानांतरित किया गया था।

इस ख़बर के लीक होने के बाद, उसी दिन अमरीकी सेना ने स्वीकार किया कि ईरानी हमले में 11 सैनिक घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए जर्मनी और कुवैत ले जाया गया है।

19 जनवरी को कुवैत के अलक़बस अख़बार ने एक नया ख़ुलासा किया है कि घायल होने वाले 16 अमरीकी सैनिकों को इलाज के लिए कुवैत के अरीफ़जान इलाक़े में स्थित एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुवैती अख़बार का कहना है कि इन सैनिकों को कुवैत स्थित अमरीकी सैन्य अड्डे के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन सैनिकों के शरीर पर जलने के गहरे घाव हैं और बदन पर मिसाइल के टुकड़े लगने के भी घाव हैं।

इसके अलावा, लंदन से प्रकाशित होने वाले अरबी भाषा के एक अख़बार ने रहस्योद्घाटन किया है कि अमरीकी मिसाइल प्रणाली पैट्रियट ईरानी मिसाइलों को हवा में ही तबाह करने में पूरी तरह से नाकाम रही और वह ईरान के एक भी मिसाइल को निशाना नहीं बना सकी।