AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

18 जनवरी 2020

7:12:48 pm
1003431

दुनिया हैरान, सुपर पाॅवर को एनुल असद के नुक़सान का पता देर में चला!

इराक़ में आतंकवादी अमरीकी सेना की एनुल असद छावनी पर आईआरजीसी के सफल जवाबी हमले को एक सप्ताह से अधिक का समय हो जाने के बाद पेन्टागन ने अपने जानी नुक़सान पर पर्दा डालने के लिए हास्यापद तर्क पेश करते हुए कहा है कि उसको अपने जानी व माली नुक़सानों के बारे में देर से पता चला।

अमरीकी युद्धमंत्रालय के प्रवक्ता जोनाथन हाफ़मैन ने अपने एक हास्यापद बयान में कहा है कि इराक़ में अमरीका की एनुल असद सैन्य छावनी पर ईरान के मीज़ाइल हमले के नुक़सान के बारे में पेन्टागन को देर से पता चला और उसको एक सप्ताह बाद पता चला कि इस हमले में अमरीकी सेना का जानी नुक़सान हुआ है।

पेन्टागन के प्रवक्ता ने इराक़ में अमरीकी की दो छावनियों पर ईरान के मीज़ाइल हमलों में हुए जानी व माली नुक़सान पर पर्दा डालने के प्रयासों के समाचारों का खंडन करते हुए दावा किया कि वाशिंग्टन में अमरीकी सैन्य कमान्डरों को देर से पता चला कि घायल अमरीकी सैनिकों को उपचार के लिए इराक़ से बाहर भेजा गया है।

पेन्टागन के प्रवक्ता ने कहा कि युद्धमंत्री मार्क स्पर ने यह सूचना हासिल करने के बाद इसकी घोषणा कर दी।