AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

14 जनवरी 2020

7:34:07 pm
1002423

ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री ने अरबी भाषा में एक ट्वीट करके लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह को जान से मारने की धमकी दी है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री इस्राईल काट्स ने ट्वीट किया कि नसरुल्लाह, इस्राईल के प्रधानमंत्री बिनयामीन नेतेनयाहू पर हमले और इस्राईल को धमकी देने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

ज़ायोनी विदेशमंत्री ने दावा किया कि हिज़्बुल्लाह के महासचिव सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने पर विवश हो गये हैं लेकिन अगर इस्राईल को धमकियां देते रहेंगे तो सुरक्षा के यह प्रबंध भी उन्हें मुक्ति नहीं दिला सकेंगे।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने पिछले दिन अपने संबोधन में एनुल असद छावनी पर ईरान के मीज़ाइल हमले की ओर संकेत करते हुए कहा था कि इस हमले का संदेश, ज़ायोनियों के लिए ठोस संदेश था, जब ईरान के नेता और अधिकारियों की धमकियों को सुनें तो उसे गंभीरता से लें, ईरान के मीज़ाइल एनुल असद पर गिरे लेकिन इस्राईल में शोक हो रहा था कि ईरान के पास ऐसी क्षमता और शक्ति है।

सैयद हसन नसरुल्लाह को धमकी का मामला कोई नया मामला नहीं है ज़ायोनी अधिकारी कई बार उन्हें धमकियां दे चुके हैं।