AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

13 जनवरी 2020

2:05:27 pm
1002022

इराक़ में अमरीकी सैनिकों की छावनी पर राॅकेट हमले से पोम्पियो आक्रोश में

अमरीकी विदेश मंत्री ने इराक़ में अपने देश के सैनिकों के एक ठिकाने पर होने वाले हमले पर गहरा आक्रोश जताते हुए इराक़ सरकार से मांग की है कि वह इस हमले के ज़िम्मेदारों की जवाबदेही को सुनिश्चित बनाए।

माइक पोम्पियो ने रविवार की रात इराक़ की की राजधानी बग़दाद के उत्तर में स्थित बलद क्षेत्र में अमरीकी एयरबेस पर होने वाले राॅकेट हमले पर प्रतिक्रिया स्वरूप सोमवार को ट्वीट करके कहा है कि इराक़ में एक अन्य अमरीकी छावनी पर राॅकेट हमले की रिपोर्ट से हम बहुत आक्रोश में हैं और आशा है कि इस हमले में घायल होने वाले लोग, जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। अमरीकी विदेश मंत्री ने दावा किया है कि यह उन गुटों का काम है जो इराक़ सरकार के विफ़ादार नहीं हैं।

 

इससे पहले इराक़ी मीडिया ने बताया था कि बग़दाद के उत्तर में स्थित बलद एयरबेस पर आठ राॅकेट फ़ायर किए गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार इस राॅकेट हमले में कई सैनिक घायल हुए हैं। इस एयरबेस में अमरीका व इराक़ दोनों के सैनिक तैनात हैं।