AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

13 जनवरी 2020

1:58:24 pm
1002017

इस्राईल ने बताया कि जनरल सुलैमानी के साथ 3 और लोगों का नाम हिस्ट लिस्ट में है? इस्राईल में बदले से भय...

तेल अबीव में उच्च सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि इस्राईली विदेशमंत्री " यस्राईल कात्स" ने यूईए की अपनी प्रस्तावित यात्रा को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया है।

यह फैसला, जनरल क़ासिम सुलैमानी पर हमले के बाद पैदा होने वाले हालात में खतरों की वजह से किया गया है।

इस्राईल के चैनल-12 ने अपनी एक रिपोर्ट में इस खबर का उल्लेख करते हुए बताया है कि यह यात्रा जनवरी के मध्य में होने वाली थी और जो गत बीस वर्षों के दौरान अपने प्रकार की पहली यात्रा  होगी।

इस्राईली विदेशमंत्री की यूएई यात्रा के दौरान इस क्षेत्र के अरब देशों के साथ अनाक्रमण संधि पर भी चर्चा होने वाली थी।

इस्राईल में यह भी कहा जा रहा है कि क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है क्योंकि ईरान ने कड़ा और बड़ा जवाब देने की बात कही है यही वजह है कि अमरीका के रक्षा मंत्री ने भी अपनी इस्राईल यात्रा स्थगित कर दी जो गत बुधवार को होने वाली थी, अर्थात, शहीद जनरल कासिम सुलैमानी की हत्या से एक दिन पहले। जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि अमरीका ने इस्राईल को घटनाओं के बारे में बता दिया होगा। टीवी चैनल से अपनी बात चीत में इस्राईल के वरिष्ठ पत्रकार, आमनून अबरामोफित्स ने बताया है कि इस्राईल के शीर्ष नेतृत्व ने कई बार जनरल सुलैमानी पर हमले से इस्राईली खुफिया एजेन्सियों को रोका था।

इस्राईली टीवी पर बात करते हुए इस्राईली टीकाकार एयाल फिन्को ने कहा है कि इस्राईल की खुफिया एजेन्सियां, अपने मुखबिरों  की मदद से जनरल सुलैमानी पर पूरी तरह से नज़र रख रही थीं लेकिन इस्राईली टीकाकार ने इस ओर कोई संकेत नहीं किया कि क्या इस हत्या में इस्राईल शामिल था या नहीं? इस्राईली सूत्रों ने बताया है कि मोसाद की हिट लिस्ट में जनरल सुलैमानी के अलावा भी तीन लोग थे हांलाकि इन सूत्रों ने तीन अन्य लोगों के नाम नहीं बताए हैं।

इसी मध्य इस्राईली टीकाकार उमैर एरून का कहना है कि किसी भी हमले की दशा में सब से अधिक खतरा तेलअबीव के बेन गोरियन हवाई अड्डे को होगा इसी लिए उसे फौरन बंद दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर लेबनान से युद्ध हुआ तो इस्राईल, लेबनान के मूल भूत ढांचे को निशाना बनाएगा ताकि लेबनान की सरकार, हिज़्बुल्लाह पर दबाव डाल कर जवाब से उसे रोके।