AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

10 जनवरी 2020

1:31:16 pm
1001060

इराक़ी प्रधान मंत्री की अमरीकी सैनिकों को निकालने के बारे में पोम्पियो से दो टूक बात, कहाः इराक़ी संसद के मेकनिज़्म को लागू करने

इराक़ी प्रधान मंत्री ने देश से अमरीकी सैनिकों को निकाल बाहर करने से संबंधित प्रस्ताव के लागू होने पर बल दिया है।

इराक़ी प्रधान मंत्री आदिल अब्दुल महदी ने अमरीकी विदेश मंत्री से कहा कि वह इराक़ी संसद के इस देश से अमरीकी सैनिकों के निकलने पर आधारित मेकनिज़्म को लागू करने के लिए प्रतिनिधि पेश करें।

आदिल अब्दुल महदी ने शुक्रवार को अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से टेलीफ़ोन पर बातचीत में यह बात कही। अमरीकी विदेश मंत्री से बातचीत में इराक़ी प्रधान मंत्री ने देश की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली किसी भी तरह की कार्यवाही का विरोध किया।

इसी तरह आदिल अब्दुल महदी ने इराक़ में योरोपीय संघ के प्रतिनिधि मार्टिन हार्ट से बग़दाद में कहा कि इराक़ी सरकार और संसद, विदेशी सैनिकों के निकलने को ज़रूरी समझती है और इसे वह इराक़ की राष्ट्रीय संप्रभुता व सुरक्षा के लिए सार्थक क़दम मानती है। उन्होंने कहा कि बग़दाद सुरक्षा क़ायम करने के लिए दुनिया के सभी देशों के साथ बेहतरीन संबंध चाहता है।

ग़ौरतलब है कि 3 जनवरी को ईरानी जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुश शाबी के डिप्टी कमान्डर सहित उनके 8 साथियों की आतंकी अमरीकी सेना के हवाई हमले में शहादत के बाद, इराक़ी संसद में रविवार को देश से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालने का प्रस्ताव पारित हुआ।