AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

9 जनवरी 2020

10:00:50 am
1000895

क्या अमरीकी संसद, ट्रम्प के पर कतर पाएगी? ट्रम्प के युद्ध संबंधी अधिकारों को कम करने पर वोटिंग आज

अमरीकी प्रतिनिधि सभा गुरुवार को एक ऐसे बिल पर मतदान करेगी जिसके पास होने की स्थिति में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के युद्ध संबंधी अधिकार सीमित हो जाएंगे।

अमरीकी प्रतिनिधि सभा की प्रमुख नेन्सी पेलोसी ने बुधवार की रात एक बयान जारी करके कहा कि गत शुक्रवार को ट्रम्प सरकार ने एक भड़काऊ और अनुचित सैन्य हमले में ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया। बयान में कहा गया है कि वाइट हाउस का यह क़दम, कांग्रेस से परामर्श किए बिना उठाया गया और इसके कारण पश्चिमी एशिया के क्षेत्र में ईरान से तनाव बढ़ गया है।

 

अमरीकी प्रतिनिधि सभा की प्रमुख नेन्सी पेलोसी ने इस बयान में कहा है कि बग़दाद हवाई अड्डे के क़रीब ईरान की आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल सुलैमानी और उनके साथियों की हत्या ने पश्चिमी एशिया के क्षेत्र में अमरीका के सैनिकों व कूटनयिकों की जान ख़तरे में डाल दी है। ट्रम्प सरकार के कुछ उच्चाधिकारियों द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एक बैठक में जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या का औचित्य दर्शाने की कोशिश किए जाने के बाद नेन्सी पेलोसी ने यह बयान जारी किया है।