AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

9 जनवरी 2020

9:47:36 am
1000891

पश्चिम एशिया से अमरीका के निकलने की मांग में न्यूयॉर्क में प्रदर्शन, ट्रम्प और पेन्स को वाइट हाउस से तुरंत निकालने की मांग उठी

पश्चिम एशिया में अमरीका की युद्धोन्मादी गतिविधियों के अंत के लिए न्यूयॉर्क शहर में प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन इस शहर के टाइम्ज़ स्कवाएर पर बुधवार को हुआ जिसमें बड़ी संख्या में युद्ध विरोधी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ जब ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी राष्ट्रपति के युद्धोन्मादी कृत्य की वजह से पश्चिम एशिया में हालात के बड़े युद्ध की ओर बढ़ने की ओर से चिंता पैदा हो गयी है।

बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान लोग "ट्रम्प, पेन्स अभी निकलो" के नारे लगा रहे थे।

प्रदर्शन में शामिल युद्ध विरोधी कार्यकर्ताओं के हाथ में ऐसे बैनर्ज़ थे जिन पर लिखा थाः "ईरान के ख़िलाफ़ जंग नहीं, हत्या नहीं, हस्तक्षेप नहीं, पाबंदियां नहीं", "अब और ड्रोन नहीं", "ईरान नहीं बल्कि क्लाइमेट चेंज के ख़िलाफ़ लड़ाई" और "ट्रम्प, पेन्स अभी निकलो"।

प्रदर्शन में शामिल अमान्डा ने कहाः "हम सिर्फ़ इसलिए नहीं आए हैं बल्कि हम "अभी निकलो" अभियान के तहत यहां आए हैं। हम यहां ईरान के ख़िलाफ़ जंग का विरोध कर रहे हैं। ट्रम्प और पेन्स फ़ासीवादी है, उन्हें वाइट हाउस से निकाल बाहर करने की ज़रूरत है।"

प्रदर्शन में शामिल एक और महिला ने कहाः "हम ईरान के ख़िलाफ़ जंग के विरुद्ध हैं। हम बारंबार इस बात को साफ़ तौर पर कह चुके हैं कि इस जंग से आम लोगों को नहीं बल्कि उन लोगों को फ़ायदा पहुंचेगा जो इसमें लिप्त हैं। अमरीकी जनता को इस ओर से बहुत चिंता है।"