AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

8 जनवरी 2020

1:44:46 pm
1000619

भारतीय उड़ानों के रास्ते बदले, अपने नागरिकों को इराक़ की यात्रा न करने का सुझाव

ईरान की ओर से इराक़ में अमरीकी आतंकवाद पर जवाबी कार्यवाही के बाद भारत ने अपने नागरिकों को अगली अधिसूचना तक इराक़ की ग़ैर ज़रूरी यात्रा से बचने का सुझाव दिया है।

भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय नागरिकों के लिये इराक़ यात्रा के संबंध में यात्रा परामर्श में यह बात कही गई है। भारत के विदेशमंत्रालय द्वारा जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि इराक़ में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इराक़ की यात्रा करने से बचने का सुझाव दिया जाता है।

इसमें कहा गया है कि बग़दाद में हमारा उच्चायोग और अरबील में वाणिज्य दूतावास सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे और इराक़ में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सभी सेवाएं प्रदान करेंगे।

ज्ञात रहे कि अमरीका बग़दाद में ईरान की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ के स्वयं सेवी बल के डिप्टी कमान्डर जनरल अबू महदी अलमुहन्दिस तथा उनके साथियों की अमरीकी आतंकियों के हाथों शहादत के बाद ईरान ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एनुल असद और अरबील में अमरीकी छावनियों को निशाना बनाया था।