AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

8 जनवरी 2020

1:36:17 pm
1000618

या ज़हरा कोड के साथ ईरान का बदला शुरु, इराक़ में अमरीकी छावनियों पर बैलेस्टिक मिसाइल बरसे ... अमरीका के मित्र देशों को भी चे

ईरान ने जनरल क़ासि सुलैमानी की हत्या का बदला लेना शुरु कर दिया है।

आईआरजीसी ने इराक़ में स्थित अमरीकी छावनी एनुलअसद पर कई बैलेस्टिक मिसाइल दागे हैं. और हमला जारी है। आईआरजीसी ने मिसाइल दागे जाने का वीडियो भी जारी किया है। 

आईआरजीसी ने इराक़ में स्थित अमरीकी छावनी एनुलअसद पर कई बैलेस्टिक मिसाइल दागे हैं. क्रांति सरंक्षक बल आईआरजीसी ने एक बयान जारी कहा है कि शोक में डुबे राष्ट्र और ईरान की शहीद देने वाली जनता! सच्चे वादे को पूरा करने का समय आ गया है और ईश्वर की आज्ञा से बुधवार तड़के, अमरीका की आतंकवादी कार्यवाही के जवाब में और आईआरजीसी की कुद्स ब्रिगेड के बहादुर कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी और उनके साथियों की धोखे से हत्या के बदले में " या ज़हरा" के नारे के साथ ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाले दसियों बैलेस्टिक मिसाइल, इराक में अमरीका की अवैध छावनी " एनुल असद " पर दागे और छावनी को तबाह कर दिया। 

आईआरजीसी इस बड़ी कामयाबी की इस्लामी राष्ट्र और ईरान के बलिदानी जनता को बधाई देता है। 

आईआरजीसी ने अपने इस बयान में हिंसक व साम्राज्यी  बड़े शैतान, अमरीका को चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की जवाबी कार्यवाही का अधिक भयानक और बड़ा जवाब दिया जाएगा। 

इसी प्रकार बयान में अमरीका के घटक उन देशों को जिन्होंने अपनी छावनियां अमरीका की आतंकवादी सेना के दे रखी हैं चेतावनी दी गयी है कि जहां से भी इस्लामी गणतंत्र ईरान के खिलाफ कार्यवाही होगी, वहां हमला किया जाएगा। 

आईआरजीसी ने अपने बयान में बल दिया है कि इस अपराध में, इस्राईल को अमरीका से अलग नहीं समझा जा रहा है और अमरीकी जनता से कहा गया है कि अधिक नुक़सान से बचने के लिए अमरीकी सैनिकों को इस क्षेत्र से वापस बुला लें और अमरीका की जन विरोधी सरकार को इस देश के सैनिकों का जीवन खतरे में डालने से रोकें। 

इस्लामी क्रांति सरंक्षक बल आईआरजीसी के कुदस ब्रिगेड के कमांडर जनरल का़सिम सुलैमानी इराक़ी सरकार के औपचारिक निमंत्रण पर इराक गये थे किंतु वह इराक़ के स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अलमुहन्दिस के साथ बगदाद हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के अमरीका के आतंकवादी हमले में शहीद हो गये।