AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

8 जनवरी 2020

1:25:01 pm
1000615

ईरान का अंतिम जवाब, क्षेत्र से अमरीका के पैर उखाड़ देगाः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने अमरीकी आतंकवाद पर ईरान की जवाबी कार्यवाही की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीकी अपराधों पर ईरान का अंतिम और ठोस जवाब, क्षेत्र से उसके पैर उखाड़ देगा।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक में इराक़ में जनरल क़ासिम सुलैमानी और उनके साथियों की अमरीकी आतंकवादियों के हाथों शहादत को समस्त अंतर्राष्ट्रीय नियमों और क़ानूनों के विरुद्ध, एक युद्ध अपराध और अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद क़रार दिया और कहा कि इस आपराधिक कार्यवाही में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में अमरीका विफल रहा है।

राष्ट्रपति रूहानी ने यह बयान करते हुए कि अमरीकियों ने इस अपराध द्वारा इतिहास की बहुत बड़ी ग़लती कर दी है, कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी सिर्फ़ एक कमान्डर नहीं थे बल्कि वह एक राजनेता, रणनीतिकार, क्षेत्र तथा क्षेत्र के बाहर के गुटों और राजनैतिक पार्टियों से वार्ता में एक शक्तिशाली व्यक्ति थे। 

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी बहुत सोच समझकर काम करते थे और हमेशा संतुलित रहते थे। उनका कहना था कि जनरल क़ासिम सुलैमानी का लक्ष्य, ईरान में शांति, क्षेत्र में स्थिरता, बैतुल मुक़द्दस की स्वतंत्रता, क्षेत्रीय देशों द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा था जबकि उनकी उमंग क्षेत्रीय राष्ट्रों की स्वतंत्रता है।