AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

7 जनवरी 2020

7:10:11 pm
1000331

अमेरिका द्वारा इराक़ में तनाव पैदा करने वाली कार्यवाही करने के बाद जर्मनी ने इराक़ से अपने कुछ सैनिकों की वापसी की घोषणा कर दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के रक्षा मंत्री एनेग्रेट क्रैम्प-कर्रनबाउर (Annegret Kramp-Karrenbauer) और जर्मन विदेश मंत्री हाइकोस मॉस ने इराक़ी संसद के नाम एक पत्र में लिखा है कि बग़दाद और ताजी की छावनियों में तैनात जर्मन सैनिकों की संख्या कम की जाएगी।

जर्मनी के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने इराक़ी संसद के नाम लिखे पत्र में कहा है कि इराक़ी सैनिकों की ट्रेनिंग जारी रहने के लिए बग़दाद सरकार से वार्ता जारी रहेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, जर्मनी अपने कुछ सैनिकों को इराक़ से निकाल कर कुवैत और जॉर्डन में तैनात करना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी के 27 सैनिक उत्तरी बग़दाद से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ताजी छावनी और 90 सैनिक इराक़ के कुर्दिस्तान में ट्रेनिंग कैम्पों में तैनात हैं।