AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

7 जनवरी 2020

7:08:31 pm
1000329

दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर भारतीय मुसलमानों को प्रदर्शन, भारत में ईरान के राजदूत से मिला धर्मगुरुओं का प्रतिनिधिमंडल

भारत की राजधानी नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर अंजुमन हैदरी के द्वारा एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस मौक़े पर अमेरिका मुर्दाबाद और क़ासिम सुलेमानी अमर रहे के नारे लगाए।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिग्रेड के कमांडर शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी को अमेरिका द्वारा शहीद किए जाने के ख़िलाफ़ जहां एक ओर पूरा ईरानी राष्ट्र शोक में डूबा हुआ है वहीं दुनिया के ज़्यादातर देशों में अमेरिका द्वारा की गई इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अमेरिका विरोधी नारे लगाए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और इस देश के झंड़े को आग लगाई।

प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की, कि दिल्ली सरकार, अमेरिका द्वारा की गई आतंकवादी कार्यवाही की निंदा करे और उससे अपने हर प्रकार के राजनीतिक और व्यापारिक संबंधों को समाप्त करे। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार मांग की कि वह ईरान के साथ अपने एतिहासिक रिश्तो को देखते हुए तेहरान का साथ दे। भारत के वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना सैयद कल्बे जवाद नक़वी ने इस मौक़े पर कहा कि अमेरिका जिसका भी दोस्त रहा है उसी को नुक़सान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि, अमेरिकी सरकार ने महान ईरानी जनरल शहीद क़ासिम सुलेमानी की हत्या करके अपने लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर ली है। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि, अमरीकी सरकार से बदला लेने की बात जो ईरान के वरिष्ठ नेता ने कही है वह सच होकर रहेगी। उन्होंने कहा कि, ईरान मध्य एशिया में अमेरिका को धूल चटाने में पूरी तरह सक्षम है।

इस बीच भारतीय धर्मगुरूओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नई दिल्ली में स्थित ईरानी दूतावास पहुंचकर भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी से मुलाक़ात करके शहीद जनरल सुलेमानी की शहादत पर सांत्वना पेश की और कहा कि भारत की जनता इस शोक की घड़ी में ईरान राष्ट्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस मौक़े पर इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत श्री अली चेगेनी ने कहा के भारत के लोगों की मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी के प्रति प्यार और श्रद्धा ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि, मैं इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से सभी भारतीय भाइयों का धन्यवाद अदा करता हूं। (RZ)