AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

7 जनवरी 2020

7:05:52 pm
1000327

अमेरिका ने ईरान के विदेश मंत्री को सुरक्षा परिषद की बैठक में भाग लेने से रोका

सुरक्षा परिषद की बैठक के लिए ईरानी विदेश मंत्री को अमेरिका ने वीज़ा देने से इंकार कर दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट क अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री को अमेरिका ने सुरक्षा परिषद की बैठक में रोकने के लिए वीज़ा देने से ही इंकार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, ट्रम्प प्रशासन ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एनटोनियो गुटेरेस को फ़ोन करके बताया कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेश पर ईरान के विदेश मंत्री को अमेरिका आने की इजाज़त नहीं देगा।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को संयुक्त राष्ट् की सुरक्षा परिषद की बैठक में ईरानी विदेश मंत्री को संबोधित करना था। लेकिन अमेरिका द्वारा उन्हें वीज़ा न दिए जाने के कारण वह इस बैठक में भाग नहीं ले सके।

उल्लेखनीय है कि, अमरीकी वित्तमंत्रालय ने वर्ष 2019 के जुलाई महीने में ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ का नाम प्रतिबंधित लोगों की सूचि में दर्ज कर दिया था। ईरानी विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने उस समय अपने ख़िलाफ़ लगे प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए ट्वीट किया था कि अमरीका ने उन पर इस लिए प्रतिबंध लगाया है क्योंकि वह पूरी दुनिया में ईरान के प्रवक्ता हैं। उन्होंने सवाल किया था कि ईरानी सरकार का प्रवक्ता होना क्या इतनी पीड़ादायक सच्चाई है? (RZ