AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

7 जनवरी 2020

7:03:12 pm
1000325

अमरीका को जवाब देंगे और उसकी ज़िम्मेदारी भी लेंगे, अमरीकी नागरिकों को नहीं बनाएंगे निशाना, विदेशमंत्री ने गिनायी अमरीका की तीन ब

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि क़ासिम सुलैमानी की हत्या का निश्चित रूप से बदला लेंगे कहा कि अमरीका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही की है और अब उसे उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

  विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने एबीसी चैनल से एक वार्ता में इस सवाल का जवाब देते हुए कि अगर ईरान अमरीका को जवाब देगा तो क्या व्यापक युद्ध छिड़ जाएगा? कहा कि यह अमरीका पर निर्भर करता है। अमरीका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही की है अब उसे इस कार्यवाही के परिणामों के लिए तैयार रहना चाहिए फिर उसे यह फैसला करना चाहिए कि क्या वह दलदल में फंसेगा या झगड़ा खत्म करेगा?

     विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या ईरान कार्यवाही करने के बाद उसकी घोषणा भी करेगा? कहा कि जब हम बदला लेंगे तो निश्चित रूप से एलान करेंगे और हम अमरीका के विपरीत, कायरता पूर्ण आतंकवादी कार्यवाही नहीं करेंगे जैसे ही बदला लेंगे, उसे स्वीकार भी करेंगे।

     ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीका ने 3 बड़ी गलतियां की हैं और उन तीनों का परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा। पहली गलती यह की कि इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन किया जिसके परिणाम में इराक़ ने उसे जवाब दिया और इराक़ ने अमरीका के साथ समझौता खत्म कर लिया। अमरीका इराक़ में यह गलती पहले भी कर चुका है।

   उन्होंने कहा कि अमरीका ने दूसरी गलती यह की कि न केवल ईरान व इराक बल्कि भारत से लेकर रूस तक आज जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई इस लिए अब वह इस पूरे क्षेत्र में रहने योग्य नहीं इसी लिए अमरीका को यहां से खदेड़ दिया जाएगा, यह कुछ लोगों के रोमांच की बहुत बड़ी क़ीमत है।

     विदेशमंत्री ने कहा कि तीसरी गलती यह है कि अमरीका ने एक आतंकवादी कार्यवाही में हमारे एक बेहद सीनियर जनरल को एक अन्य देश में मार डाला और इस हत्या की ज़िम्मेदारी भी स्वीकार की। ईरान की सरकार अपने देश के नागरिकों और अधिकारियों के प्राण की रक्षा की ज़िम्मेदार है तो फिर स्पष्ट सी बात है, जवाब तो देना ही होगा।

     विदेशमंत्री जवाब ज़रीफ ने कहा कि ईरान, अमरीका के आम नागरिकों को नुक़सान नहीं पहुंचाएगा बल्कि स्वंय अमरीकी सरकार इस देश के नागरिकों को खतरे में डाल रही है।

     उन्होंने कहा कि हमें अमरीकी नागरिकों से कोई समस्या नहींह  और जनरल क़ासिम सुलैमानी ने आतंकवादी संगठन दाइश के हमले के समय अमरीका और अन्य देशों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ किया।

     उन्होंने कहा कि ईरान की हिस्ट लिस्ट में अमरीका के आम नागरिक हो ही नहीं सकते बल्कि ईरान की ओर से बदले की कार्यवाही, अमरीका के सैन्य ठिकानों के खिलाफ होगी।