AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

7 जनवरी 2020

7:01:22 pm
1000324

शहीद सुलेमानी की शहादत के बाद ट्रम्प को लगा एक और झटका, पेंटागन ने खुद को ट्रम्प से किया अलग

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने घोषणा की है कि क्षेत्र और ईरान में स्थिति को तनावपूर्ण बनाने की उसकी कोई योजना नहीं है।

एमबीएस वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका के रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगातार ईरान को ट्वीटर के माध्यम से दी जा रही धमकियों से अलग कर लिया है और कहा है कि क्षेत्र और ईरान में स्थिति को तनावपूर्ण बनाने की उसकी कोई योजना नहीं है। बता दें कि शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की शहादत के बाद ईरानी अधिकारियों द्वारा लगातार दी जा रही प्रतिक्रियाओं से घबराए ट्रम्प ने कई बार ईरान पर हमले की धमकी दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, पेंटागन ने एक बयान जारी करके कहा है कि अमेरिकी सेना की ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे क्षेत्र की स्थिति को ख़तरा हो। याद रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान सहित कई प्रतिरोध आंदोलनों ने शहीद क़ासिम सुलेमानी, शहीद अबू मेहदी अल-मोहन्दिस की शहादत के बाद अमेरिका को इन शहीदों के ख़ून का बदला लेने की चेतावनी दी है।

ज्ञात रहे कि तीन जनवरी शुक्रवार को जनरल क़ासिम सुलैमानी इराक़ जा रहे थे और जैसे ही वह बग़दाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनको लेने पहुंचे इराक़ी स्वयंसेवी बल के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अल-मोहिन्दिस को लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकले और गाड़ी में बैठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना ही हुए थे कि ट्रम्प के सीधे आदेश पर अमेरिकी ड्रोन ने उनके और अबू मेहदी अल-मोहन्सिद के वाहन पर हमला कर दिया जिसमें वे अपने आठ साथियों के साथ शहीद हो गये। क्षेत्र और विश्व के बहुत से देशों ने अमेरिका के इस जघन्य आतंकवादी हमले की भर्तस्ना की है।