AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

17 फ़रवरी 2020

5:08:40 pm
1011152

जनरल सुलैमानी की हत्या, अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का बेशर्मी से उल्लंघन हैः रूस

रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या, अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का बेशर्मी से किया गया उल्लंघन है।

सेर्गेई लावरोफ़ ने इतालवी समाचारपत्र "ला स्टाम्पा" से बात करते हुए शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या की अमरीका का आतंकी कार्यवाही के बाद ईरान व अमरीका के बीच बढ़ने वाले तनाव के बारे में कहा कि माॅस्को का रुख़ पूरी तरह से स्पष्ट है और हम हर उस क़दम की निंदा करते हैं जो संयुक्त राष्ट्र संघ के सिद्धांतों व क़ानूनों के ख़िलाफ़ हो और जिससे क्षेत्र में तनाव में वृद्धि हो।

 

रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि 3 जनवरी को बग़दाद हवाई अड्डे पर पेंटागन ने जो हमला किया था और जिसमें ईरान की आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या की गई, वह अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का बेशर्मी से उल्लंघन था। इसके अलावा यह एक असैनिक हवाई अड्डे पर हमला था इस लिए मैं एक बार फिर बल देकर कहता हूं कि अमरीका ने इस क़दम से अपना पैर चादर से ज़्यादा फैलाया है।

 

सेर्गेई लावरोफ़ ने इस बात पर बल देते हुए कि पश्चिमी एशिया की स्थिति, सिर्फ़ बात-चीत से ही सामान्य हो सकती है, कहा कि माॅस्को अब भी इस सिद्धांत पर बल देता है कि इस समय पश्चिमी एशिया में जो मतभेद जारी हैं, उन्हें सिर्फ़ वार्ता की मेज़ पर ही हल किया जा सकता है। ज्ञात रहे कि अमरीका ने 3 जनवरी को बग़दाद हवाई अड्डे पर एक आतंकी हमला करके आईआरजीसी के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी और उनके कई साथियों को शहीद कर दिया था। जनरल सुलैमानी इराक़ी सरकार के औपचारिक निमंत्रण पर इस देश की यात्रा पर थे।