AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

9 दिसंबर 2019

4:35:06 pm
992580

फ़िलिस्तीनी प्रशासन ने इस्राईल और अमरीका को खुली धमकी दे दी

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख ने एक बार फिर अमरीका और ज़ायोनी शासन के साथ सहयोग रोक देने की धमकी दी है।

सीमित अधिकार रखने वाले फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने कहा है कि यदि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अतिग्रहणकारी कार्यवाहियां और यहूदी कालोनियों के विस्तार के लिए उनकी ज़मीनों को हड़पने का क्रम जारी रहेगा तो इस्राईल और अमरीका के साथ समझौतों पर अमल रोक दिया जाएगा।

महमूद अब्बास ने कहा कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामीन नेतेनयाहू पश्चिम जार्डन के कुछ क्षेत्रों को इस्राईल में मिलाना चाहते हैं, अगर उन्होंने इस प्रकार के फ़ैसलों को व्यवहारिक किया तो अमरीका और इस्राईल के साथ लिखित समझौतों की परिधि में समस्त संबंध ख़त्म समझे जाएंगे और फ़िलिस्तीनी प्रशासन इसी समय से स्वयं को इस प्रकार की घड़ी के लिए तैयार किए हुए है।

ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतेनयाहू ने अभी हाल ही में घोषणा की थी कि यदि चुनाव में उन्हें सफलता मिली और उन्होंने सरकार बनाई तो पश्चिमी जार्डन की यहूदी कालोनियों और इस क्षेत्र के बड़े भाग को इस्राईल में मिला लेंगे।