AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

9 नवंबर 2019

1:38:09 pm
986826

फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में अवैध ज़ायोनी बस्तियों का निर्माण स्वीकार्य नहीं है, जापान

जापान के विदेश मंत्रालय ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में ग़ैर क़ानूनी ज़ायोनी बस्तियों के निर्माण की निंदा की है।

फ़िलिस्तीनी न्यूज़ एजेंसी मान की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुक्रवार को जापानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहाः फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में ज़ायोनी बस्तियों का निर्माण अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है और यह तुरंत बंद होना चाहिए।

जापान का कहना है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में अवैध वस्दियों का निर्माण स्वाधीन फ़िलिस्तीन देश के गठन में सबसे बड़ी रुकाट है।

ग़ौरतलब है कि हाल ही में इस्राईल ने जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट के इलाक़े में 2,000 से अधिक घरों के निर्माण का एलान किया है।

6 लाख से भी अधिक इस्राईली अवैध अधिकृत फ़िलिसतीनी इलाक़ों में बनाई गई बस्तियों में रह रहे हैं, जबकि राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद ने दिसम्बर 2016 में एक बार फिर एक प्रस्ताव पारित करके तुरंत अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग की थी।