AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

15 अक्तूबर 2019

1:34:32 pm
982849

ईरानी इंटेलिजेन्स का बड़ा कारनामा, जनता और व्यवस्था के बीच दूरी पैदा करने के लिए, वेबसाइट के ज़रिए झूठी ख़बर फैलाने वाला पकड़ा ग

ईरान के इस्लामी क्रान्ति संरक्षक बल आईआरजीसी का कहना है कि उसकी गुप्तचर सेवा ने क्रान्ति विरोधी वेबसाइट एमाद न्यूज़ चलाने वाले व्यक्ति को धर दबोचा है।

इस न्यूज़ वेबसाइट के संचालक का नाम रूहुल्लाह ज़म है। यह व्यक्ति इस्लामी व्यवस्था के ख़िलाफ़ ऐसी निराधार विषयवस्तु प्रसारित करता था जो क़ानूनी दृष्टि से अपराध के दायरे में आती हैं। इसी प्रकार यह व्यक्ति ईरानी जनता की पवित्र आस्थाओं के अनादर और झूठी ख़बरे प्रसारित करता था ताकि ईरानी जनता और सरकार के बीच दूरी पैदा करे। इस रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख नहीं है कि रूहुल्लाह ज़म को किस जगह से पकड़ा है।

आईआरजीसी ने सोमवार को एक बयान में इस व्यक्ति को पकड़ने की बात कही। इस बयान में आया है कि इस व्यक्ति को आईआरजीसी के गुप्तचर विभाग ने बहुत ही सतर्कता भरे अभियान में धर दबोचा। इस अभियान में फ़्रांस सहित पश्चिमी देश की कुछ गुप्तचर एजेंसियों को चकमा दिया गया, जिनके संरक्षण में ज़म काम करता था।

आईआरजीसी के बयान में आया हैः "इस पेशावराना व बहुआयामी कार्यवाही में आईआरजीसी के गुप्तचर विभाग ने विदेशी गुप्तचर सेवा को चकमा देने और रूहुल्लाह ज़म को दिशा निर्देशित करने के लिए आधुनिक गुप्तचर शैली और इनोवेटिव दांव पेच अख़्तियार किया।"

इस बयान में आया है कि रूहुल्लाह ज़म हालिया बरसों में व्यापक मनोवैज्ञानिक कार्यवाही में लिप्त था। इस काम में उसे विदेशी गुप्तचर सेवाओं की ओर से पैसों व मानव संसाधन, क्रान्ति विरोधी निर्वासित लोगों और उनके स्वदेशी नौकरों की मदद हासिल थी। यह व्यक्ति इस्लामी व्यवस्था की विभिन्न संस्थाओं के बीच दरार पैदा करने, ईरानोफ़ोबिया को बढ़ावा देने, झूठी ख़बर फैलाने, नौजवानों में धार्मिक आस्था के प्रति शक पैदा करने, देश के भीतर हिंसा, आतंक और अशांति को भड़काने का मार्ग समतल करने में लिप्त था।

आईआरजीसी के बयान के मुताबिक़ः "फ़्रांसीसी इंटेलिजेन्स सेवा के दिशा निर्देश, अमरीका तथा ज़ायोनी गुप्तचर सेवा के संरक्षण, दूसरी गुप्तचर सेवाओं के साथ संपर्क में होने तथा चौबीसों घंटे अनेक प्रकार की ज़ाहिरी और छिपी प्रणाली की मदद के बावजूद, आईआरजीसी में ईरानी राष्ट्र के सपूतों के चंगुल में फंस गया।"