AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

18 अगस्त 2019

1:49:14 pm
969759

अमरीका और दक्षिणी कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर उत्तरी कोरिया की चेतावनी

अमरीका और दक्षिणी कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर उत्तरी कोरिया ने कड़ी चेतावनी दी है।

उत्तरी कोरिया का कहना है कि पियुंगयांग की चेतावनियों के बावजूद यदि अमरीका और उत्तरी कोरिया का सैन्य अभ्यास जारी रहता है तो इसके बहुत ही गंभीर परिणाम निकलेंगे।  उत्तरी कोरिया ने वाशिग्टन तथा सियोल के संयुक्त अभ्यास की ओर संकेत करते हुए कहा है कि इससे कोरिया प्रायद्वीप में ख़तरे बढ़ेंगे।  उत्तरी कोरिया के अनुसार यह संयुक्त अभ्यास, सामने वाले पक्ष का विश्वास हासिल करने के उद्देश्य से नहीं है बल्कि इससे कोरिया प्रायःद्वीप में तनाव में वृद्धि होगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले उत्तरी कोरिया की ओर से यह कहा जा चुका है कि कोरिया प्रायःद्वीप में यदि अमरीका और दक्षिणी कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ होते हैं तो उससे परमाणु वार्ता प्रभावित हो सकती है।  ज्ञात रहे कि अमरीका और दक्षिणी कोरिया के बीच 15 दिवसीय सैन्य अभ्यास, 5 अगस्त 2019 से आरंभ हो चुके हैं।