AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars Today
गुरुवार

30 मई 2019

6:38:39 am
945352

विश्व कुद्स दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

ईरान की इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी रह, ने रमज़ान के पवित्र महीने के अंतिम शुक्रवार को विश्व कुद्स दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

(ABNA24.com) ईरान की इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी रह, ने रमज़ान के पवित्र महीने के अंतिम शुक्रवार को विश्व कुद्स दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

इस अवसर पर ईरान सहित पूरी दुनिया के बहुत से देशों में लाखों मुसलमान और ग़ैर मुसलमान फिलिस्तीनियों और मस्जिदुल अक्सा के समर्थन में प्रदर्शन करते हैं।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने मंगलवार को विश्व कुद्स दिवस के उपलक्ष्य में कहा कि फिलिस्तीन का विषय इस्लामी विषय है और अमेरिकी प्रभाव और क्षेत्र के कुछ देशों की उपेक्षा व लापरवाही के कारण इसका समाधान नहीं हुआ है।

इसी प्रकार सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि इस वर्ष भी विश्व कुद्स दिवस के अवसर पर दुनिया के समस्त स्वतंत्रताप्रेमी कुद्स की आज़ादी के समर्थन में नारे लगायेंगे।

70 वर्षों से अधिक का समय बीत रहा है जबसे अमेरिका और विश्व साम्राज्यवादी शक्तियों का षडयंत्र फिलिस्तीनी जनता के विरुद्ध जारी है। ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका की वर्तमान सरकार भी न केवल इस प्रक्रिया से अलग नहीं है बल्कि वह सेन्चुरी डील की आड़ में नये षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की चेष्टा में है।

यद्यपि पिछले एक वर्ष के दौरान इस संबंध में कुछ अरब देशों ने अमेरिका और जायोनी शासन की हां में हां मिलाई है पंरतु अमेरिका और इस्राईल की संयुक्त योजना सेन्चुरी डील को क्रियान्वित करने की दिशा में अभी बहुत रुकावटें व समस्यायें हैं।

तेहरान में हमास आंदोलन के प्रतिनिधि ख़ालिद क़ुदूमी ने सेन्चुरी डील के क्रियान्वित होने के संबंध में कहा कि मैं नहीं समझता कि इस संबंध में कोई विलंब हुआ होगा क्योंकि उन्होंने योजना की भूमिका आरंभ कर दी है और कुछ कार्यों को व्यवहारिक भी कर दिया है और अमेरिकी दूतावास को तेलअवीव से कुद्स स्थानांतरित और प्रतिरोध पर दबाव जैसी कार्यवाहियों को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा सकता है।

फिलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन के प्रतिनिधि नासिर अबू शरीफ़ का मानना है कि कुद्स का विलय विलंबित हो गया है परंतु अगले महीने इसे क्रियान्वित किया जायेगा इसी कारण जायोनी शासन और अमेरिका ने फैसला किया है कि प्रतिरोध और क्षेत्र के उन बड़े देशों पर अधिक से अधिक दबाव डालें जो सेन्चुरी डील के विरोधी और प्रतिरोध की अग्रिम पंक्ति में हैं।

बहरहाल क्षेत्र की वर्तमान स्थिति में विश्व कुद्स दिवस का महत्वपूर्ण संदेश होगा। इस आधार पर रमज़ान महीने का अंतिम शुक्रवार एक सामान्य दिन नहीं होगा विशेषकर इसलिए कि उस दिन एक बार फिर फिलिस्तीनियों की आकांक्षाओं पर बल दिया जायेगा।




/129