AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars Today
मंगलवार

28 मई 2019

9:15:07 am
944753

ट्रम्पः ईरान से वार्ता करना चाहते हैं, जापान मध्यस्थता कर सकता है

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने फिर कहा है कि वह ईरान के अधिकारियों से बातचीत के लिए तैयार हैं।

(ABNA24.com) अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने फिर कहा है कि वह ईरान के अधिकारियों से बातचीत के लिए तैयार हैं।

टोक्यो की यात्रा पर पहुंचे ट्रम्प ने जापान के प्रधानमंत्री शिन्ज़ो आबे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान के ईरान से अच्छे संबंध हैं और जापान दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर सकता है।

एक पत्रकार ने ट्रम्प से सवाल किया था कि क्या ईरान और अमरीका के बीच वार्ता शुरू करवाने के लिए जापान की मध्यस्थता की संभावना है।

ट्रम्प ने दावा किया कि उन्हें इस संदर्भ में कोई समस्या नहीं है और उनका मानना है कि ईरान भी अमरीका से बात करना चाहता है यदि ईरान के अधिकारियों को बात करने में रूचि है तो अमरीकी अधिकारी वार्ता में रूचि रखते हैं।

ट्रम्प यह दावा एसे समय कर रहे हैं कि जब वह परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप से निकल चुके हैं, उन्होंने ईरान पर कठोर प्रतिबंध लगाए हैं और फ़ार्स खाड़ी के इलाक़े में अमरीका की सैनिक उपस्थिति बढ़ा रहे हैं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि अमरीका ने वचन तोड़ कर और गुंडागर्दी करके ईरान से वार्ता का हर रास्ता बंद कर दिया है।




/129