AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

6 मई 2019

2:07:04 pm
939775

गज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले की इराक़ ने की भर्त्सना, फ़िलिस्तीनियों को मदद की पेशकश की

इराक़ के विदेश मंत्रालय ने नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी सेना के हमले और फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता के जनसंहार की भर्त्सना की।

इरना के अनुसार, इराक़ी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में ज़ायोनी शासन को अतिग्रहित क्षेत्र में तनाव का मुख्य रूप से ज़िम्मेदार बताते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के अतिक्रमण को रुकवाने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की।

इराक़ी विदेश मंत्रालय ने इसी तरह इस्लामी सहयोग संगठन और अरब संघ से ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले की दुष्परिणाम की समीक्षा और फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इस्राईल के आए दिन हमले को रुकवाने के लिए एक नीति अपनाने के लिए तुरंत बैठक के आयोजन की अपील की है।

इराक़ के विदेश मंत्रालय ने इस बात का एलान करते हुए कि इराक़, ग़ज़्ज़ा की जनता के साथ है, स्पष्ट किया कि इराक़ सरकार ग़ज़्ज़ा की जनता की पीड़ा को कम करने के लिए हर तरह की मदद के लिए तय्यार है।

दूसरी ओर फ़िलिस्तीन के श्रम मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सेना के दो दिन के हमले में कम से कम 130 घर तबाह और 700 घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची।

ग़ौरतलब है कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सेना के हमले में 31 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए जिनमें 3 औरतें, 3 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। इसी तरह ज़ायोनी सेना के हमले में 77 फ़िलिस्तीनी घायल हुए।